पूर्व सांसद फुरकान ने साइबर पुलिस को बताया मिराज का हत्यारा
गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पालोजोरी में मिराज अंसारी की पुलिस हिरासत में हुई संदिग्ध मौत को हत्या करार दिया। उन्होंने साइबर पुलिस और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। अंसारी का...

पालोजोरी,प्रतिनिधि। गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शनिवार को पालोजोरी में प्रेस बयान जारी करते हुए पालोजोरी पुलिस हिरासत में मिराज अंसारी की मौत को हत्या करार दिया और इसका जिम्मेदार साइबर पुलिस सहित उन पुलिस पदाधिकारियों को बताया, जिसने दुधानी गांव जाकर मिराज को जबरन उठाया था। इस पूरे प्रकरण में पूर्व सांसद ने कई सवाल उठाते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस हिरासत में हुई मिराज अंसारी की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को आक्रोश से भर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे पुलिसिया बर्बरता का जघन्य उदाहरण बताया है।
उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि अब तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला सीधे-सीधे साइबर पुलिस की ज़िम्मेदारी में आता है, फिर अन्य थाना प्रभारी को निलंबित कर मामले को भटकाने की कोशिश क्यों हो रही है। फ़ुरकान अंसारी ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर दोषी साइबर पुलिस कर्मियों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गई, तो वह जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे व न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन जनता को रोज़ अलग-अलग तरीकों से लूट रही है। यह भी कहा कि ये भ्रष्ट अधिकारियों के कारगुजारियों से न सिर्फ़ प्रशासन की साख धूमिल हो रही है, बल्कि हमारी सरकार की छवि को आंच आ रही है। उन्होंने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्पक्षता से करें, अन्यथा जनता का आक्रोश उन्हें चैन से काम नहीं करने देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।