Severe Accident DCM Hits Parked Magic Biker Injured in Paterasa Kunwarpur डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित हुई खड़ी मैजिक, बाइक सवार घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSevere Accident DCM Hits Parked Magic Biker Injured in Paterasa Kunwarpur

डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित हुई खड़ी मैजिक, बाइक सवार घायल

Pilibhit News - बरखेड़ा में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जहां एक डीसीएम ने खड़ी मैजिक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 25 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित हुई खड़ी मैजिक, बाइक सवार घायल

बरखेड़ा। संवाददाता डीसीएम की टक्कर पर सड़क पर खड़ी मैजिक अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में चली गई। इससे बाइक सवार टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया। घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी सुनील ने बताया कि वह मैजिक चालक है। शनिवार को सुबह मैजिक लेकर बीसलपुर पीलीभीत जा रहा था। चार सवारियां भी बैठीं थी। रास्ते में ज्योरहा कल्यानपुर के पास एक दुकान के निकट मैजिक वाहन को रोक दिया। तभी पीछे से आई डीसीएम ने उसकी खड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज हुई कि खड़ी मैजिक सड़क की विपरीत दिशा में चली गई। हादसे के दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहा बाइक सवार मैजिक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उससे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मैजिक और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने डीसीएम को रोकने की कोशिश की, मगर चालक भगा ले गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना जिरौनिया पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि मैजिक चालक की ओर से तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।