पेयजलापूर्ति, अतिक्रमण सहित सभी समस्याओं का होगा समाधान
मुंगेर में, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिवांक्षी दीक्षित ने नगर निगम के नए नगर आयुक्त के रूप में शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और शहर की...

मुंगेर, निज संवाददाता । भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिवांक्षी दीक्षित ने शनिवार को नगर निगम के नए नगर आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने नई नगर आयुक्त को पदभार सौंपा। उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, लेखापाल संजय सिंहा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, जल कल अधीक्षक निराला, टैक्स दारोगा पवन सिंह सहित अन्य ने बुके देकर नए नगर आयुक्त का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नगर निगम के सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। प्राथमिकता गिनाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि पूरे शहर का भ्रमण कर यहां के लोगों की समस्या से अवगत होंगे।
तत्पश्चात शहरवासियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पेयजलापूर्ति, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शहर को साफ-सुथरा रखना, नाला की नियमित सफाई कराना, जल जमाव से निजात दिलाना, शहरी क्षेत्र में रौशनी का पुख्ता प्रबंध उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। शहर के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के बावत पूछे जाने पर कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिले, शहर में अच्छा से अच्छा काम हो इसका प्रयास किया जाएगा। महापौर कुमकुम देवी एवं उपमहापौर खालिद हुसैन ने नए नगर आयुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो सहित नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया। चैंबर आफ कामर्स के सचिव संतोष अग्रवाल ने नगर आयुक्त का स्वागत करते हुए शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया। ---------------- फोटो मुंगेर 8: सदर अस्पताल में जुर्माना वसूलती एनसीडीओ तंबाकू उत्पाद की बिक्री व सेवन करने वालों से वसूला जुर्माना - सदर अस्पताल, स्कूल व कॉलेजों में मार्किंग कर बनाया येलो जोन मुंगेर, निज संवाददाता । जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. कुमार रंजन के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डा.रामप्रवेश प्रसाद ने शनिवार को सदर अस्पताल में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री व सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जुर्माना वसूला। तम्बाकू उत्पाद का सेवन करने वाले 4 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। एनसीडी पदाधिकारी डा.के.रंजन ने बताया कि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस मनाया जाता है। विभाग द्वारा 20 मई से 5 जून तक समूचे जिले में तम्बाकू निषद्य को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके तहत तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से संबंधित होर्डिंग, स्कूल व कॉलेजों में कैम्पेनिंग के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके तहत सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्कूल कॉलेज व मंडल कारा परिसर को तम्बाकू मुक्त करने हेतु येलो जोन बनाकर मार्किग कराई गई है। इसी के तहत शनिवार को कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थल पर तम्बाकू का सेवन करने वालों का चालान काटा गया। सदर अस्पताल में चले अभियान के दौरान प्रबंधक तौसिफ हसनैन, नीतिन आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता राखी मुखर्जी के अलावा अस्पताल के सुरक्षा गार्ड शामिल थे ------------------ अनियंत्रित पिकअप के धक्के से बाइक सवार फाइनेंस कर्मी जख्मी मुंगेर, निज संवाददाता । हेरूदियारा-सफियासराय मुख्य पथ पर सतखजुरिया नवटोलिया के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से बाइक सवार 30 वर्षीय नीतेश कुमार घायल हो गया। घायल भागलपुर जिला के नाथनगर स्थित भीमकित्ता का निवासी है। जो माइक्रो फाइनेंस जमालपुर शाखा में बतौर एजेंट काम करता है। शनिवार को फरदा से जमालपुर लौटने के दौरान घटना हुई। घटना के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया हालांकि उसका चालक फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सफियासराय थाना की पुलिस दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले ली है। हालांकि इस संबंध में शनिवार शाम तक घायल की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।