Suspicious Death of Young Man in Rudrapur After Dinner संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बिस्तर पर मिला शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSuspicious Death of Young Man in Rudrapur After Dinner

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बिस्तर पर मिला शव

Deoria News - रुद्रपुर में 28 वर्षीय युवक आकाश पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह शुक्रवार रात को भोजन करने के बाद सो गया था और शनिवार सुबह मृत पाया गया। परिवार वालों ने उसे अस्पताल ले जाया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बिस्तर पर मिला शव

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भोजन करके सोए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की सुबह वह बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सरहस बह समुरा निवासी आकाश पाण्डेय उर्फ चंचल (28) पुत्र बृजेश पाण्डेय किसी अन्य प्रदेश में रहकर काम करता था। परिजनों की मानें तो दो दिन पूर्व ही वह घर आया था। शुक्रवार की रात को वह भोजन करने के बाद सोने चला गया, शनिवार की सुबह काफी देर तक उसके नहीं उठने पर परिजन उसे जगाने पहुंचे, जहां वह बिस्तर पर ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

इसके बाद परिजन उसे सीएचसी रुद्रपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।