Pre-Monsoon Rains Cause Severe Waterlogging in Rosda Leading to Health Risks रोसड़ा के कई मोहल्लों में जलजमाव, लोग परेशान, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPre-Monsoon Rains Cause Severe Waterlogging in Rosda Leading to Health Risks

रोसड़ा के कई मोहल्लों में जलजमाव, लोग परेशान

रोसड़ा में मई माह में प्री मानसून बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। सड़कों पर कीचड़ और गंदा पानी बहने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छात्र-छात्राओं को रोजाना कॉलेज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 25 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
रोसड़ा के कई मोहल्लों में जलजमाव, लोग परेशान

रोसड़ा। मई माह में प्री मानसून की बारिश से शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहीं कहीं सड़क पर कीचड़ होने से यह जानलेवा बन गया है। बदहाली का आलम यह कि बारिश के पानी के साथ नाला में जमा गंदा भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। बीते गुरुवार की देर रात अच्छी बारिश हुई थी। प्री मानसून की वर्षा से शहर के कई मोहल्लों की स्थिति नारकीय बन गयी है। शहर के थाना रोड गोशाला के बगल से दिलीप टेक्निकल कॉलेज होते हुए महादेव मठ जाने वाली पीसीसी सड़क व इसी मोहल्ला से सटे आरपीपीएम कॉलेज के बगल से महादेव मठ मोहल्ला जाने वाली पीसीसी सड़क में जलजमाव की स्थिति बनी है।

हर बारिश में इस मोहल्ले के लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है। जब तब नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। इससे यहां संक्रामक रोग फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस रोड में कुछ दूर ही पक्का नाला का निर्माण कराया गया और उसकी कनेक्टिविटी भी किसी मुख्य नाला व ड्रेनेज से नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि कई बार जलजमाव की शिकायत भी गई है। इसके बाद भी नगर परिषद इस पर कोई कार्रवाई नहं कर रहा है। इसको लेकर आंदोलन करने का मन बनाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को होती है अधिक परेशानी महादेव मठ मोहल्ला से आरपीपीएम कॉलेज व कस्तूरबा स्कूल जाने वाली पीसीसी सड़क में हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लगातार जलजमाव की समस्या रहने से इस सड़क में जगह जगह गड्ढे भी बन गए हैं। कई जगहों पर ढलाई भी टूटकर जर्जर हो चुका है। उपर से वर्षा में जलजमाव होने से बाइक व साइकिल सवार लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। बता दें कि इस मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक कॉलेज, स्कूल व कोचिंग संस्थान संचालित है। यहां प्रतिदिन छात्र छात्राओं का साइकिल से आना जाना होता है। इसके अलावा वार्ड नं 11 का चौरसिया टोला, वार्ड 12 का पासवान टोला, बड़ी दुर्गा स्थान से मिर्जापुर को जाने वाली सड़क, कठरबन्नी मोहल्ला में संस्कृत उच्च विद्यालय के पीछे वाली पीसीसी गली समेत अन्य मोहल्ले में भी जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।