Investigation Demanded Over Irregularities in 8 75 km Road Construction Project in Baharagora मटिहाना-खंडामौदा सड़क निर्माण की हुई जांच, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInvestigation Demanded Over Irregularities in 8 75 km Road Construction Project in Baharagora

मटिहाना-खंडामौदा सड़क निर्माण की हुई जांच

बहरागोड़ा के माटिहाना से खंडामौदा चौक तक बनने वाली 8.75 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना में अनियमितताएँ सामने आई हैं। स्थानीय जिप सदस्य ने गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 25 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
मटिहाना-खंडामौदा सड़क निर्माण की हुई जांच

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना से खंडामौदा चौक तक बनने वाली 8.75 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। इस परियोजना का के के बिल्डर द्वारा लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्थानीय जिप सदस्य फूलमनी मुर्मू ने इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी और संभावित भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। शनिवार को घाटशिला कार्यपालक दंडाधाकिरी अमन कुमार, कनीय अभियंता अभिजीत बेरा समेत अन्य अधिकारियों ने माटिहाना से खंडामौदा तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सैंपल ले जाने के लिए संबंधित संवेदक से कोर कटर मशीन की मांग की गई।

परंतु संवेदक द्वारा कोर कटर मशीन मंगलवार तक उपलब्ध करने की बात कही गई। इसलिए आगे की जांच के लिए सैंपल नहीं लिया जा सका। लेकिन टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के साथ सड़क की गुणवत्ता को लेकर बातचीत किए तथा गामारिया गांव के बीच हुई कंक्रीट ढलाई का मापी लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी नहीं डाला गया है, आने वाले दिनों में बारिश के समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।