सड़क हादसे में अंडा फार्म मालिक की मौत
Deoria News - रामपुर कारखाना में एक सड़क हादसे में अंडा फार्म के मालिक आफताब खान की मौत हो गई। वह निमंत्रण से लौटते समय अपनी बाइक पर बिजली के खंभे से टकरा गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में अंडा फार्म मालिक की मौत हो गई। निमंत्रण से लौटने के दौरान उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देवरिया बुद्धू खां गांव निवासी आफताब खान 41 वर्ष पुत्र वहीद खान हरैया बसंतपुर में पार्टनरशिप में अंडा फार्म चलाता था। वह बाइक से शुक्रवार की रात किसी के वहां निमंत्रण में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात लौटने के दौरान उसकी बाइक रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जुड़ावन चौराहे के पास बिजली के पोल से टकरा गई।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा रह गया। देर रात होने के चलते किसी की नजर नहीं पड़ी। पीआरबी पुलिस ने घायल युवक को देखकर उसे एंबुलेंस से महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजनों को हादसे की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंचे परिजन आफताब का शव लेकर घर चले आए। शनिवार की सुबह परिजनों ने रामपुर कारखाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देखा सांत्वना दे रहे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।