Tragic Drowning of 8-Year-Old Girl in Banda Accident at Ken River मंडप विर्सजन में शामिल मासूम खनन के गड्ढे में डूबी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Drowning of 8-Year-Old Girl in Banda Accident at Ken River

मंडप विर्सजन में शामिल मासूम खनन के गड्ढे में डूबी

Banda News - बांदा। संवाददाता मंडप विसर्जन के लिए गांव के महिलाओं के साथ केन नदी किनारे

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 25 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
मंडप विर्सजन में शामिल मासूम खनन के गड्ढे में डूबी

बांदा। संवाददाता मंडप विसर्जन के लिए गांव के महिलाओं के साथ केन नदी किनारे गई मासूम वहां नहाने लगी। पैर फिसलने से वह मौरंग खनन के गहरे गड्ढे में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। जनपद फतेहपुर के कोर्रा कनक गांव निवासी आठ वर्षीय लक्ष्मी देवी छह माह से देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव चटचटगन में अपने नाना रमेश के यहां रह रही थी। शनिवार दोपहर पड़ोस की महिलाएं केन नदी में मंडप का विर्सजन करने गई थीं। महिलाओं के साथ लक्ष्मी थी। केन नदी किनारे वह नहाने लगी, तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गई। काफी देर बाद तक जब लक्ष्मी घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसकी खोजबीन की।

केन नदी पहुंचकर देखा तो किनारे पर उसके कपड़े पड़े थे। नदी में उसकी तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे बाद पानी के अंदर से बरामद हुई। जीवित होने की संभावना में घरवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका के नाना रमेश ने बताया कि मरौली खदान में दिन-रात पोकलैंड से मौरंग का खनन होता है। नदी में गहरे-गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। बच्ची किनारे पर नहाते समय खनन के गहरे गड्ढे में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।