सुलतानपुर-एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में 23 मई की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 21 वर्षीय अरविंद कुमार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना...

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर 23 मई की रात लगभग दस बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें लोकनाथपुर बालचंदपट्टी के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक अरविंद कुमार(21) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद कुमार अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना (कुटिवा) गांव का निवासी था और साइकिल से अपने नाना के घर सरैया जा रहा था। सूचना मिलने पर दोस्तपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता हनुमान प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।