Innovative Science Exhibition Showcases Student Creativity at Virendra Swaroop Bhatanagar Modern Academy विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया ज्ञान और नवाचार का संगम, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsInnovative Science Exhibition Showcases Student Creativity at Virendra Swaroop Bhatanagar Modern Academy

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया ज्ञान और नवाचार का संगम

Bulandsehar News - मोहल्ला कायस्थबाड़ा में वीरेंद्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने नवाचारपूर्ण मॉडल्स का प्रदर्शन किया। उद्घाटन जेएस कॉलेज की प्राचार्य ने किया। निर्णायक मंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 25 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया ज्ञान और नवाचार का संगम

मोहल्ला कायस्थबाड़ा स्थित वीरेंद्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी के ऑडिटोरियम में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित नवाचारपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिसका अतिथियों,शिक्षकों, अभिभावकों ने अवलोकन कर सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जेएस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती हैं।प्रधानाचार्य नीलम द्विवेदी ने अतिथियों का आभार जताते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की कमान मोहम्मद ताबिश के नेतृत्व में संभाली गई, जिन्होंने प्रदर्शनी की संपूर्ण व्यवस्था कुशलतापूर्वक संपन्न कराई।

निर्णायक मंडल में मोहम्मद रिजवान, नईम खान तथा राजीव द्विवेदी शामिल रहे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के मॉडल्स का सूक्ष्मता से मूल्यांकन करते हुए परिणाम घोषित करते हुए प्रथम स्थान एमन साबिर और राधिका, द्वितीय स्थान पर हिबज़ा तथा तृतीय स्थान पर खालिजा को रखा। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विज्ञान के प्रति अपनी रूचि और लगन का परिचय दिया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।