अतिक्रमण मुक्ति को लेकर सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर
परसौनी में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाया। बीडीओ अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस ने अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ दिया। यह जमीन कई वर्षों से कब्जे में थी, जिससे...

परसौनी। थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत परसौनी वार्ड संख्या 06 में शनिवार को अतिक्रमण किये गये सरकारी जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बीडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सरकारी जमीन पर पहुंच कर अवैध रूप से अल्लाउद्दीन, इजराइल, मुर्तुजा आदि द्वारा अतिक्रमण किये गए मकान को बुलडोजर चला कर तोड़ दिया। इस सरकारी जमीन पर कई वर्षों से इनलोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए थे। इसे सरकारी योजनाओं का विकास का कार्य अधूरा पड़ा था। इसपर गांव के ही मो. मुमताज अंसारी में अंचल कार्यालय व जिला प्रशासन को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।