एमडीएम की गुणवत्ता की सारी जिम्मेदारी अब बीआरपी पर, लगाई ड्यूटी
पूर्व में सेंट्रल किचन में बीआरपी व डाटा इंट्री ऑपरेटर थे तैनात विभाग द्वारा सेवा

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) संचालित स्कूलों में भोजन निर्माण के समय अब सेंट्रल किचन में ही प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) मौजूद रहेंगे। इन प्रखंड साधन सेवियों पर ही एमडीएम की गुणवत्ता की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) ने निर्देश जारी किया है। दरअसल, जिले के नगर निगम, सुल्तानगंज, नवगछिया व कहलगांव में स्कूलों में पका-पकाया एमडीएम की आपूर्ति के लिए केंद्रीयकृत रसोई (सेंट्रल किचन) उपलब्ध है। पूर्व में इन रसोई में बनने वाले एमडीएम की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रखंड साधन सेवी और डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
लेकिन विभाग की ओर से डाटा ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दिये जाने के बाद अब एमडीएम की गुणवत्ता बरकरार रखने की जिम्मेदारी प्रखंड साधन सेवी पर ही है। डीपीओ (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि बीआरपी भोजन बनाने के समय सेंट्रल किचन में मौजूद रहेंगे। मध्याह्न भोजन की जांच के बाद संबंधित पंजी में पूरी विवरणी भी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही खाना कैसा बन रहा है, क्या-क्या बन रहा है, इसकी तस्वीर भी व्हाट्सएप के माध्यम से कार्यालय को भेजेंगे। डीपीओ एमडीएम ने बताया कि कार्यालय को सूचित नहीं किए जाने की स्थिति में अगर किसी भी तरह की शिकायत एमडीएम को लेकर पाई जाती है, तो इसकी जवाबदेही बीआरपी की होगी। बीआरपी की तय की गई सेंट्रल किचन में ड्यूटी डीपीओ ने बताया कि कहलगांव स्थित सेंट्रल किचन में सोमवार, बुधवार और रविवार को बीआरपी सन्हौला रहेंगे। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोराडीह बीआरपी तथा सप्ताह में सातों दिन कहलगांव बीआरपी मौजूद रहेंगे। इधर, सुल्तानगंज सेंट्रल किचन में सुल्तानगंज बीआरपी और नाथनगर के बीआरपी सातों दिन मौजूद रहेंगे। जबकि नगर निगम स्थित सेंट्रल किचन में बीआरपी सबौर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जगदीशपुर बीआरपी मंगलवार, गुरुवार, रविवार और नगर निगम बीआरपी सातों दिन मौजूद होंगे। इधर, नवगछिया सेंट्रल किचन में नवगछिया बीआरपी सातों दिन रहेंगे। जबकि नारायणपुर बीआरपी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा बिहपुर बीआरपी को मंगलवार और गुरुवार को, इस्माईलपुर बीआरपी को मंगलवार, गुरुवार और रविवार को और रंगरा चौक बीआरपी को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और शनिवार जबकि गोपालपुर बीआरपी को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी सेंट्रल किचन में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।