बूढ़ानाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य तेज, सावन से पहले पूरा करने की तैयारी
भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, जिसे सावन से पहले पूरा करने की योजना है। श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए यहाँ आते हैं। मंदिर कमेटी के प्रबंधक ने बताया कि गर्भगृह में विशेष...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बूढ़ानाथ मंदिर में इन दिनों सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर चल रहा है। सावन से पहले कार्य पूरा करने की उम्मीद हैं। बता दें कि, जिले समेत अंग प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर कमेटी के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि यह कार्य सावन माह के पूर्व पूरा करने की उम्मीद है, ताकि शिवभक्तों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह सहित विभिन्न हिस्सों में ग्रेनाइट फर्श का कार्य जारी है। भगवान शिव के गर्भगृह में विशेष गुणवत्ता वाला पत्थर लगाया जा रहा है। मां दुर्गा मंदिर का नवीनीकरण कार्य पहले ही संपन्न हो चुका है।
साथ ही पूरे मंदिर का रंग-रोगन भी कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।