एसएसपी ने थाने का किया निरीक्षण
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने लहेरियासराय थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था, गश्त बढ़ाने, और गंभीर अपराधों की त्वरित जांच के निर्देश दिए। साथ ही जनता से संवाद और साइबर...

लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को लहेरियासराय थाने का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न पंजियों की बारीकी से जांच कर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने, सार्वजनिक आयोजनों या चुनाव जैसे विशेष अवसरों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, लंबित मामलों की जांच को प्राथमिकता देने और समयबद्ध तरीके से निपटारा करने व गंभीर अपराधों की जांच में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जनता से संवाद, जनता से पारदर्शी और निष्पक्ष व्यवहार करने, अभिलेखों को व्यवस्थित और अद्यतन रखने, विशेष अभियान चलाने, साइबर अपराधों और डिजिटल धोखाधड़ी पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
सिंहवाड़ा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सिंहवाड़ा। कोरा गांव-मोहना बांध सड़क पर बाइक से शराब लेकर जा रहे तस्कर को सिंहवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार शराब तस्कर गौड़ा निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।