Surge in Hospital Patients Due to Heatwave in Saharanpur गर्मी बढ़ने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSurge in Hospital Patients Due to Heatwave in Saharanpur

गर्मी बढ़ने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि

Saharanpur News - सहारनपुर में तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रतिदिन लगभग 1100...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 25 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि

सहारनपुर। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे गर्मी के प्रभाव और भी गंभीर हो गए। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन लगभग 1100 मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं, जिनमें अधिकांश गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को बेहतर और समय पर ईलाज देने के लिए स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है।

चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बार-बार गर्मी से बचाव के उपायों जैसे पानी पीते रहना, धूप में कम समय बिताना, हल्का और ढीला कपड़ा पहनना आदि के बारे में सुझाव दिया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आवश्यक दवाइयों और चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए है, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।