अख्ता घाट पर 24वें दिन भी पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी
बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक शत्रुघ्न साहु ने कहा कि पुल निर्माण से सीतामढ़ी और मोतीहारी का सीधा सड़क...

सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 24 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक शत्रुघ्न साहु ने कहा कि बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण करना जनहित में बहुत आवश्यक है। यदि केन्द्र या राज्य सरकार बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण करा देती है तो सीतामढ़ी एवं मोतीहारी तक सीधा सड़क सम्पर्क जुट जायेगा। इसमें इस पिछड़े क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दा को आम आदमी पार्टी के सांसदों से लोकसभा में चर्चा कराकर इसकी स्वीकृति दिलाने का प्रयास करुंगा। धरना स्थल को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, शिवहर के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद के आलावें पंचायत समिति सदस्य शिव मंगल साह, पूर्व मुखिया राजनन्दन गांधी, विष्णुदेव झा, ऋषि वर्मा, राजू साह, सलाम कलाम समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।