दुकानदारों ने उठाई साप्ताहिक बंदी की मांग
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के दुकानदारों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर सोमवार को साप्ताहिक बंदी कराने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि इससे उन्हें और उनके कर्मचारियों को आराम मिल सकेगा। एसडीएम ने नगर...

रामपुर मनिहारान रामपुर मनिहारान में साप्ताहिक बंदी नहीं होने पर नगर के दुकानदारों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर सोमवार को रामपुर मनिहारान में साप्ताहिक बंदी कराने की मांग की है। दुकानदार मंसूर अहमद, हिमांशु सैनी, शुभम कुमार, मनीष, निखिल, फैजान, संजू, अमन आदि ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि दुकानदार, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को आराम मिल सके इसके लिए वह साप्ताहिक बंदी सोमवार की कराना चाहते है। एसडीएम ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।