बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा अंचल कार्यालय की सुस्ती का मुद्दा
खगड़िया में प्रखंडस्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में अंचल कार्यालय की सुस्ती और भू-स्वामियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने ऑनलाइन दाखिल खारिज और जमाबंदी पंजी में खाता खेसरा की समस्याओं पर...

खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड सभाकक्ष में शनिवार को प्रखंडस्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में अंचल कार्यालय की काम निष्पादन में सुस्ती का मामला छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता रामप्रकाश सिंह ने की। बैठक के दौरान सदस्यों ने भू स्वामियों को अपने जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान कराने के लिए बार बार अंचल कार्यालय के चक्कर काटने की समस्याओं पर गहरी आपत्ति जताई। इस दौरान अध्यक्ष व सदस्यों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर किसी भी भू-स्वामी का ऑनलाइन दाखिल खारिज होने के बाद जमाबंदी पंजी टू पर खाता खेसरा दर्ज नहीं किया जाता है। इससे समस्या भू-स्वामियों को बनी रहती है।
वहीं बासगीत पर्चा का अभिलेख नहीं होने के कारण पर्चाधारियों को भी काफी परेशनी का सामना करनापड़ रहा है लेकिन अंचल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके अलावा अंचल कार्यालय से जुड़े कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान आरओ ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक तक इस समस्याओं को दूर कर दी जाएगी। वहीं बैठक के दौरान बिजली के जेई के द्वारा किसी भी व्यक्ति के कॉल को रिसीव नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का वे लोग शिकायत नहंी कर पाते हैं। वहंी छोटे-छोटे टोले में अगर बिजली का तार टूट जाता है तो इसके लिए लाइन कटवाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने कहा कि आपूर्ति कार्यालय में भी लाभार्थियों को बार बार चक्कर काटना पड़ता है। वहीं अन्य सदस्यों ने कहा कि आपूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याओं का ससमय समाधान नहीं हो पता है। जबकि शहर में राजेन्द्र चौक पर लगने वाल जाम की समस्याओं से भी विभाग को अवगत कराया गया। इस पर नगर परिषद के अधिकारी ने कहा कि यह कार्य पुलिस की है। सदस्यों ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जाम की समस्या का निजात दिलाया जाए। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कई सदस्यों ने सीडीपीओ व एलएस द्वारा नियमित रूप से केन्द्रों के जांच नहीं किए जाने के कारण ससमय केन्द्र के संचालन नहीं होने की बात भी कही। बैठक के दौरान प्रखंड कार्याक्रम कार्यान्वयन समिति के सचिव सह बीडीओ पूरण साह, समिति के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता शुभांकर शुभम, सदस्य धर्मेन्द्र महतो, जयप्रकाश मौर्य, प्रभाकर चौधरी, मो मोईनुद्दीन,ममता जायसवाल, नीलकमल पटेल, अजय कुमार सिंह, पंक ज महतो, रितेश शर्मा, रौशन पासवान, राजस्व पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एमओ उद्योग विस्तार पदाधिकारी नीतू कुमारी, पीओ, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।