ठेकेदार पर जुर्माना, जेई को कारण बताओ नोटिस थमाया
Firozabad News - फिरोजाबाद में निर्माण और सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाया और सफाई नायक का वेतन रोका। निरीक्षण में नालियों...

फिरोजाबाद। निर्माण कार्यों के अलावा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के अलावा निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। नगर आयुक्त ऋषिराज ने शनिवार को वार्ड संख्या 64 में निर्माण कार्य के दौरान अनियमितताएं मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ-साथ क्षेत्रीय अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान नाला सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक सफाई नायक का वेतन रोका गया। क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने उपरोक्त वार्ड में हाजी ग्लास के अंतर्गत चल रहे आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
जय काली राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत नौ लाख 47 हजार 169 रुपए की लागत से मैसर्स गुडलक कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। जांच के दौरान निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला निर्माण की गई नालियों की फिनिशिंग अच्छी नहीं चाहिए। इसके अलावा जगह-जगह अंडूलेशन पाया गया। नगर आयुक्त में कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने उचित पर्यवेक्षण न करने पर क्षेत्रीय अवध अभियंता अजीत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने उपरोक्त वार्ड में ही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जहां उन्हें सर्कुलर रोड पर शीशग्रान कब्रिस्तान के पास नाले में कूड़ा भरा मिला। क्षेत्रीय ने पार्षद ने बताया कि बरसात से पहले नाले की सफाई होना बेहद जरूरी है तथा यह नाला शहर के प्रमुख नालों में से एक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई सुपरवाइजर अनवर का वेतन रोकने के साथ-साथ स्वच्छता निरीक्षक विपिन पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नल बंद कैंची वाली पुलिया का निरीक्षण किया। उन्हें लोहे की रैलिंग उखड़ी हुई मिली। नगर आयुक्त ने तत्काल ही क्षेत्रीय अवर अभियंता अजीत कुमार को कार्रवाई के निर्देश जारी किए। निरीक्षण में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता फरहत हुसैन, अवर अभियंता अजीत कुमार एवं अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक योगेंद्र विश्वकर्मा, स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती तथा क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शाहजेब हसन सैफू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।