Congress Demands Replacement of Damaged National Flag in Lucknow s Historic Park ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क का तिरंगा क्षतिग्रस्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Demands Replacement of Damaged National Flag in Lucknow s Historic Park

ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क का तिरंगा क्षतिग्रस्त

Lucknow News - लखनऊ के ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क में कई महीनों से क्षतिग्रस्त तिरंगा लगा है। कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नया झंडा लगवाने की मांग की है। नगर आयुक्त ने तुरंत अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क का तिरंगा क्षतिग्रस्त

लखनऊ। अमीनाबाद स्थित ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क में लगा तिरंगा कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर नया झंडा लगवाने की मांग की है। नगर आयुक्त ने उसी समय संबंधित अधिकारियों को कॉल कर झंडा बदलवाने का निर्देश दिया। वरिष्ठ नेता मो. हनीफ खान के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त से बात की और ज्ञापन सौंपा। हनीफ खान ने कहा कि एक ओर सत्ताधारी दल तिरंगा यात्रा निकाल रहा है। वहीं शहर के बींचो-बीच राष्ट्रीय ध्वज का क्षतिग्रस्त अवस्था में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द छतिग्रस्त ध्वज हटा कर नया राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया तो हम संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर उनके साथ महेश लोधी, मो. जाबिर, मो. फैजान, विजय सिंह, मो. राशिद, ममता राजपूत लोधी, मो. रशीद, सुनील राजपूत लोधी, नफीस अकमल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।