रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती 27 मई को
Ghazipur News - गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में यूपी परिवहन निगम के लिए संविदा चालक के 60 पदों पर चयन होगा। योग्यताएं: कक्षा आठ पास, 2 वर्ष पुराना ड्राइविंग लाइसेंस,...

गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय (परिसर) में सुबह 10.30 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गाजीपुर में संविदा चालक के पदों पर चयन किया जायेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बीके पांडेय ने बताया कि संविदा चालक पद के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास, ड्राइविंग लाइसेंस दो वर्ष पुराना, वैध हैवी लाईसेन्स, लम्बाई 05 फीट 03 इंच, आयु 23 वर्ष 06 माह से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर मेले में सुबह 10.30 बजे शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।