Blood Donation Camp Organized by Birsa Agricultural University and RIMS in Ranchi बीएयू में शिक्षकों-वैज्ञानिकों ने किया रक्तदान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBlood Donation Camp Organized by Birsa Agricultural University and RIMS in Ranchi

बीएयू में शिक्षकों-वैज्ञानिकों ने किया रक्तदान

रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की एनएसएस प्रकोष्ठ ने रिम्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 40 शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्रों और कर्मियों ने रक्तदान किया। कुलपति डॉ एससी दुबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बीएयू में शिक्षकों-वैज्ञानिकों ने किया रक्तदान

रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ की ओर से रिम्स के सहयोग से रांची वेटनरी कॉलेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि निश्चित अंतराल पर रक्तदान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा रक्तदान शिविर वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित होने चाहिए। कुलपति ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ एमके गुप्ता व प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव भी उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके झा ने बताया कि रिम्स की ओर से डॉ वनिता देवघरिया, डॉ चंद्रभूषण व डॉ चंदन कुमार का योगदान रहा। बीएयू के डॉ राम प्रसाद मांझी, डॉ उत्तम कुमार, डॉ प्रवीण कुमार व डॉ ऋतु तिर्की का भी सक्रिय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।