Jewelry Scam Two Women Defrauded of 5 Lakhs in Patan Village पाटन में दो महिलाओं से जेवर की ठगी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJewelry Scam Two Women Defrauded of 5 Lakhs in Patan Village

पाटन में दो महिलाओं से जेवर की ठगी

पाटन के बरडीहा गांव में दो महिलाओं से जेवर साफ करने के बहाने लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए गए। ठगों ने बाइक से आकर महिलाओं से संपर्क किया और उनके गहनों को साफ करने का झांसा दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
पाटन में दो महिलाओं से जेवर की ठगी

पाटन, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में जेवर साफ करने का झांसा देकर दो महिलाओं से करीब पांच लाख की स्वर्णाभूषण की ठग ली गई है। जेवर साफ करने की झांसा में आई बरडीहा गांव के घरेलू महिला सुमन कुवर, मधु देवी रिश्ते में गोतनी है। गले का सोने चेन, सोने की अंगूठी, कान की बाली तथा चांदी के पायल ठगी की गई है। भुक्त भोगी महिलाओं ने बताया है कि ठग गिरोह के दो व्यक्ति बाइक से साढ़े ग्यारह बजे बरडीहा गांव में देवी मंडप के पास सोना और अन्य आभूषण साफ करने के लिए पहुंचे थे। भुक्त भोगी महिलाओं ने ओपी प्रभारी नीलेश कुमार तथा तथा प्रभारी लालजी कुमार को ठगी की जानकारी दी है।

ओपी प्रभारी ने बताया कि ठग गिरोहों की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।