Thieves Caught Red-Handed Stealing Pulses in City Fairground मेला मैदान में चोरी कर रहे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Caught Red-Handed Stealing Pulses in City Fairground

मेला मैदान में चोरी कर रहे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा

Lakhimpur-khiri News - शहर के मेला मैदान में दो युवकों ने विशाल वर्मा की दुकान से अरहर दाल और मटर चुराने की कोशिश की। व्यापारियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों ने अपना नाम श्रवण और पवन बताया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
मेला मैदान में चोरी कर रहे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा

शहर के मेला मैदान में दुकान में चोरी कर रहे दो लोगों को दबाव व्यापारियों ने दबोच लिया जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस ने दोनों का चलन भेज दिया है। व्यापारियों का कहना है कि शनिवार को सुबह दो युवक मेला मैदान में विशाल वर्मा की दुकान का ताला तोड़ उसमें से एक बोरी अरहर दाल और एक बोरी मटर की चोरी कर लिए जा रहे थे तभी वहां कई व्यापारी पहुंच गए और उन्होंने सुबह-सुबह बोरी ले जाते देखा तो उन्हें दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों ने पुलिस को अपना नाम श्रवण पुत्र श्री केशन निवासी हफीजपुर और दूसरे ने पवन पुत्र मेवालाल निवासी महमदपुर थाना गोला बताया है।

पुलिस ने दोनों का चालान भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।