सराफा की दुकान से चांदी की पाजेब से भरा बॉक्स चोरी
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी में एक सराफा दुकान से दो महिलाएं बुर्का पहनकर आईं और 2 किलोग्राम वजन की चांदी की पाजेब से भरा डिब्बा चुरा लिया। व्यापारी को सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की जानकारी हुई,...

शहर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी पर संचालित एक सराफा की दुकान से महिलाओं ने दो किग्रा वजन की चांदी की पाजेब से भरा डिब्बा पार कर दिया। सीसीटीवी में फुटेज देखने बाद व्यापारी को चोरी की जानकारी हुई। उसने फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रमेशचंद्र अग्रवाल पुत्र छेदा लाल अग्रवाल निवासी मोहल्ला नाथूराम कासगंज ने बताया है कि शहर के बारहद्वारी पर उनकी रमेशचंद्र छेदा लाल अग्रवाल के नाम से सराफा की दुकान है। गत 13 मई की शाम छह बजे करीब उसकी दुकान पर दो महिलाएं बुर्का पहने हुए व किशोरियों के साथ आईं।
तोड़ियां खरीदने की मांग रखी। इस पर उसने तोड़ियों का बॉक्स महिलाओं के पास रख दिया। आरोप है कि इन्हीं महिलाओं ने तोड़ियों का पूरा बॉक्स गायब कर दिया। इसमें दो किलो ग्राम वजन की चांदी की पाजेब थी। काफी दिनों से वह दुकान में तोड़ियों की तलाश कर रहा था, सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। उसने तहरीर देकर पुलिस को मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।