Burqa-Clad Women Steal 2 Kg Silver Anklets from Jewelry Store in Kasganj सराफा की दुकान से चांदी की पाजेब से भरा बॉक्स चोरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBurqa-Clad Women Steal 2 Kg Silver Anklets from Jewelry Store in Kasganj

सराफा की दुकान से चांदी की पाजेब से भरा बॉक्स चोरी

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी में एक सराफा दुकान से दो महिलाएं बुर्का पहनकर आईं और 2 किलोग्राम वजन की चांदी की पाजेब से भरा डिब्बा चुरा लिया। व्यापारी को सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की जानकारी हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सराफा की दुकान से चांदी की पाजेब से भरा बॉक्स चोरी

शहर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी पर संचालित एक सराफा की दुकान से महिलाओं ने दो किग्रा वजन की चांदी की पाजेब से भरा डिब्बा पार कर दिया। सीसीटीवी में फुटेज देखने बाद व्यापारी को चोरी की जानकारी हुई। उसने फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रमेशचंद्र अग्रवाल पुत्र छेदा लाल अग्रवाल निवासी मोहल्ला नाथूराम कासगंज ने बताया है कि शहर के बारहद्वारी पर उनकी रमेशचंद्र छेदा लाल अग्रवाल के नाम से सराफा की दुकान है। गत 13 मई की शाम छह बजे करीब उसकी दुकान पर दो महिलाएं बुर्का पहने हुए व किशोरियों के साथ आईं।

तोड़ियां खरीदने की मांग रखी। इस पर उसने तोड़ियों का बॉक्स महिलाओं के पास रख दिया। आरोप है कि इन्हीं महिलाओं ने तोड़ियों का पूरा बॉक्स गायब कर दिया। इसमें दो किलो ग्राम वजन की चांदी की पाजेब थी। काफी दिनों से वह दुकान में तोड़ियों की तलाश कर रहा था, सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। उसने तहरीर देकर पुलिस को मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।