Review Meeting on North Koel Reservoir Project Progress Led by DM Shrikant Shastri उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की समयबद्ध पूर्णता पर जोर, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsReview Meeting on North Koel Reservoir Project Progress Led by DM Shrikant Shastri

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की समयबद्ध पूर्णता पर जोर

कुटुंबा सीओ को 24 घंटे के अंदर गैर मजरूआ मालिक के अभिलेख की त्रुटि में सुधार का दिया गया निर्देशकारी और संबंधित सीओ उपस्थित रहे। डीएम ने परियोजना के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 25 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की समयबद्ध पूर्णता पर जोर

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित सीओ उपस्थित रहे। डीएम ने परियोजना के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पुनर्वास और पुनर्स्थापन से संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया। देव के सीओ को गैर-मजरूआ और रैयती भूमि के हस्तांतरण के लिए विस्तृत प्रतिवेदन तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया। नवीनगर सीओ को शेष सरकारी भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव 26 मई तक जमा करने और कुटुम्बा सीओ को गैर-मजरूआ मालिक भूमि के अभिलेखों में त्रुटियों का सुधार 24 घंटे में करने का निर्देश दिया।

डीएम ने परियोजना की प्राथमिकता पर बल देते हुए अधिसूचना के त्वरित प्रकाशन का आदेश दिया ताकि कार्यों में देरी न हो और समयबद्ध लक्ष्य प्राप्त किए जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।