Bride Faces Domestic Violence and Dowry Demands After Marriage निकाह के दूसरे दिन बीबी को घर से निकाला, केस दर्ज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBride Faces Domestic Violence and Dowry Demands After Marriage

निकाह के दूसरे दिन बीबी को घर से निकाला, केस दर्ज

Lakhimpur-khiri News - तमाम अरमानों के साथ निकाह के बाद नवविवाहिता तरन्नुम को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर लात घूंसों का सामना करना पड़ा। पति और ससुराल वालों ने जेवर छीनकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने खमरिया थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
निकाह के दूसरे दिन बीबी को घर से निकाला, केस दर्ज

तमाम अरमान संजोए निकाह के बाद ससुराल पहुंची नवविवाहिता को लात घूंसों का सामना करना पड़ा। दहेज लोभियों ने निकाह के दूसरे दिन नवविवाहिता को जेवर जत्था छीन कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने खमरिया थाने में मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। ईसानगर के हसनपुर कटौली गांव की तरन्नुम पुत्री अब्दुल लतीफ का 2 दिन पहले खमरिया थाना क्षेत्र के दर्जिन सरैंया गांव के एजाज पुत्र डॉ. इसहाक के साथ हुई थी। तरन्नुम का आरोप है कि निकाह के बाद पहले दिन जब वह ससुराल पहुंची तो पति एजाज, ससुर इसहाक,सास,जेठ निहाल और निसार ने दहेज में सोने की चैन और अपाचे बाइक न मिलने की बात कहकर उसकी लात घूसों से पिटाई की।

तरन्नुम की तहरीर के अनुसार पारिवारिक रस्मों के सिलसिले में अगले दिन तरन्नुम के चाचा मोहम्मद रईस, चाची मोजिमा,बुआ परवीन और चचेरी बहन साजिदा तरन्नुम की ससुराल आई। जहां उसकी ससुराल वालों ने मायके से आये मेहमानों को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गालियां दीं और मारने के लिए दौड़ा लिया। बाद में तरन्नुम की ससुराल वालों ने तरन्नुम से जेवर आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया। तरन्नुम ने खमरिया थाने में पति एजाज समेत ससुर इसहाक, सास, जेठ निहाल और निसार के विरुद्ध दहेज के लिए मारने पीटने का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।