मुनाफे के लालच में व्यापारी समेत दो ने गंवाए एक करोड़
Lucknow News - लखनऊ में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर व्यापारी समेत दो लोगों से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। व्यापारी सिरीश भार्गव ने 82 लाख...

लखनऊ, संवाददाता सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कम वक्त में मुनाफा कमाने का लालच देकर व्यापारी समेत दो लोगों से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर विस्तार एमआई रसल कोर्ट निवासी व्यापारी सिरीश भार्गव को वेंचुरा सिक्योरिटी वीआईपी स्ट्रेटजी के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। शेयर ट्रेडिंग करने पर होने वाला मुनाफे से जुड़े अपडेट सिरीश को भेजे गए। प्रलोभन में फंस कर पीड़ित ने 15 बार में 82 लाख रुपये का निवेश कर दिया। पर, मुनाफे के तौर पर एक रुपये भी वापस नहीं हुए। संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं, गुड़ंबा आदिलनगर निवासी डॉ. मो. सेराज की दोस्ती फेसबुक के जरिए येलेना से हुई थ। जो रूस की रहने वाली है। येलेना ने मल्टीनेशनल कम्पनी में इजीनियर होने का दावा किया। कुछ वक्त बाद आरोपित ने सेराज का नम्बर लेकर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भेजे। जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कमान की बात लिखी थी। आरोपित ने एक लिंक भी भेजा। जिसे क्लिक करने पर एप इंस्टाल हो गई। 22 मार्च को सेराज की बात स्टॉक एडवाइजर अनूप मेहरा से हुई। आरोपित के कहने पर सेराज ने ट्रेडिंग अकाउंट बनाया। पहली बार पांच हजार रुपये का निवेश किया गया। सेराज के मुताबिक अनूप मेहरा ने सेबी का भी नाम लिया था। जिसके चलते वह विश्वास कर बैठे। टुकड़ों में करीब 17 लाख रुपये लगाए। इसके बाद भी उन्हें मुनाफा नहीं मिला। संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।