Car Crash at Fallen Memorial Gate in Bahmanpur Leaves Bridegroom Injured तेज आंधी में गिरे स्मृति द्वार से टकराई बारात की कार, दूल्हा घायल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCar Crash at Fallen Memorial Gate in Bahmanpur Leaves Bridegroom Injured

तेज आंधी में गिरे स्मृति द्वार से टकराई बारात की कार, दूल्हा घायल

Lakhimpur-khiri News - बम्हनपुर में विधायक निधि से बने स्मृति द्वार के गिरने के कारण एक कार दुर्घटना हुई। तेज आंधी के बाद स्मृति द्वार गिर गया था, जिसे हटाया नहीं गया था। दूल्हे दिलीप कुमार को गंभीर चोटें आईं, और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी में गिरे स्मृति द्वार से टकराई बारात की कार, दूल्हा घायल

बम्हनपुर में निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर गिरे विधायक निधि से बने स्मृति द्वार से शुक्रवार रात बारात की एक कार टकरा गई। यह स्मृति द्वारा बुधवार सुबह आई तेज आंधी से सड़क पर गिर गया था। महकमे की लापरवाही की वजह से हुए हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। इसमें दूल्हे के सिर में चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह आई तेज आंधी में रामाधीन इंटर कालेज के पास निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर विधायक निधि से बनाया गया स्मृति द्वार गिर गया था। इसे शुक्रवार तक हटाया नहीं जा सका था। लोगों ने इसे थोड़ा किनारे खिसकाकर निकलने भर की जगह बना ली थी।

शुक्रवार रात निघासन कोतवाली के कोनहापुरवा गांव से दुल्हन समेत मैलानी के महोलिया गांव वापस लौट रही बारात की कार गिरे हुए स्मृति द्वार से टकरा गई। इससे कार में सवार दूल्हा दिलीप कुमार काफी घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आने से वह लहूलुहान हो गया। यह नजारा देख दुल्हन घबरा गई और रोने लगी। कार में सवार बाकी लोग भी बिलखने लगे। शोर सुनकर पहुंचे कस्बे के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही सभी को बिना समय गंवाए निजी वाहन से पलिया अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए इस हादसे के लिए पीडब्ल्यूडी और प्रशासन को जिम्मेदार ठकराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।