योजनाओं की नियमित जांच और गति लाने का निर्देश
फोटो संख्या चार: विकास योजनाओं की समीक्षा करते बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखं

गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रखंड में संचालित हो रही विभिन्न विकास योजनाएं आवास, मनरेगा, 15वें वित सहित अन्य की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहते हुए संबंधित पंचायत में चल रही योजनाओं का निरंतर पर्यवेक्षण और योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें बताया गया कि योजनाओं के कार्यन्वयन में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी संबंधित पंचायत सचिव रोजगार सेवक के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास की प्रगति और 2024-25 में अबुआ आवास मे प्लिंथ लेवल तक की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान संबंधित मामले के अलावा मनरेगा में आम बागवानी से संबंधित विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक राजीव दुबे, बीपीओ मनरेगा सरिता सिंह, आवास को-ऑर्डिनेटर सुमित पाठक, पंचायत सचिव विनोद गुप्ता, चंद्रदेव तिवारी, सुरेश चौधरी, विजय यादव, परमानंद राम, अमित कुमार, आशीष कुमार, सीमा कुमारी, रूपा कुमारी के अलावा सभी संबंधित रोजगार सेवक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।