सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ और तूफान से हुई क्षति का मामला उठाया
-कहा, पीड़ितों को राहत देने के लिए अविलंब मुआवजा दे सरकार पूर्णिया। जिला समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की

पूर्णिया। जिला समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाग लिया और जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद ने जिले में हाल में आए बारिश और तूफान से मक्का समेत अन्य फसलों को हुए नुकसान और प्रभावित किसानों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं ने पूर्णिया के किसानों की रीढ़ तोड़ दी है और उनकी जिंदगी दांव पर है। सरकार को किसानों की सहायता के लिए अविलंब मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पीड़ितों को त्वरित राहत नहीं मिलेगी, तब तक किसी योजना की सार्थकता अधूरी रहेगी।
बैठक में सांसद ने जिले में बाढ़ से बचाव के लिए चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर असंतोष प्रकट किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कटाव रोकने के लिए जो कार्य चल रहे हैं, वे संतोषजनक नहीं हैं और इसकी तत्काल जांच और समीक्षा होनी चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने बैठक की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब बैठक की तैयारी और उसकी गंभीरता ही नहीं होगी, तो उसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि बैठक से पहले प्रस्तावित एजेंडा और प्रमुख मुद्दों की जानकारी सांसदों और जनप्रतिनिधियों को अग्रिम रूप से दी जाए, ताकि वे पूरी तैयारी से आकर जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठा सकें। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि हर बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से हो, ताकि पूर्व के कार्यों की प्रगति और लापरवाही की जवाबदेही तय की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।