26 और 27 मई को वर्षा के आसार
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 26 और 27 मई को वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बाद अ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 26 और 27 मई को वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बाद अगले दो दिनों तक सिर्फ बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इससे मक्का के किसानों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन सड़कों पर जल जमाव लोगों के लिए परेशानी का सबक बन सकता है। मौसम विभाग ने आम लोगों को वर्षा पानी से सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि दो दिनों तक तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली और वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं।
इधर शनिवार को दोपहर तक वर्षा के आसार बने रहे और आसमान में बादल भी छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की है बूंदाबांदी भी हुई है। शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि मात्र 3 मिली मीटर वर्ष बताई गई। बूंदाबांदी के कारण आद्रता बढ़ गई। सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत और शाम की आद्रता 70 प्रतिशत रही। -कैसा रहेगा रविवार का दिन: -पूर्णिया में मौसम उमस भरा रहने की संभावना है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने से धूप की तपिश में कमी आएगी। हवा में नमी का स्तर 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहेगा और हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। पूर्णिया के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। ------------ -दक्षिण-पश्चिम मानसून का दस्तक: -दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 24 मई 2025 को केरल में दस्तक दे चुका है, जबकि सामान्य तिथि 1 जून है। इस प्रकार, दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से 8 दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है। वर्ष 2009 के बाद केरल में मानसून के दस्तक देने की यह सबसे जल्दी तिथि है, वर्ष 2009 में 23 मई को केरल में दस्तक दी गई थी। वर्ष 1975 से शुरू होने की तिथियों पर विचार करें तो केरल में मानसून की सबसे जल्दी शुरुआत 1990 (19 मई 1990) में हुई थी, जो सामान्य तिथि से 13 दिन पहले थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।