बैठक में ममता, नीतीश, सिद्धरमैया समेत पांच मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक, केरल और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। बैठक में भारत को अगले 25 वर्षों में...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में पांच मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया। इनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, कर्नाटक के सिद्धरमैया, केरल के पी विजयन और पद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी शामिल हैं। नीति आयोग की यह बैठक हर साल आयोजित की जाती है। इसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं। पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी। इस बार की बैठक में भारत को आने वाले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समयबद्ध लक्ष्यों वाले स्थानीय स्तर पर समावेशी दृष्टि दस्तावेज तैयार करने पर जोर दिया गया। ममता बनर्जी की बैठक से दूरी पर तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा है कि जहां नीति आयोग की बैठक में संघीय ढांचे के अनुरूप सभी के बयानों पर चर्चा होनी चाहिए, वहां पिछली बार माइक बंद करके घिनौनी घटना घटी थी। ऐसे में बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। वहीं, भाजपा के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में शामिल न होने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। नीतीश एनडीए की बैठक में शामिल होंगे नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने वाले नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंच गए। उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे। बताया जा रहा है कि नीतीश एनडीए के मुख्यमंत्रियों की रविवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थित के साथ एनडीए की सरकारों के भावी एजेंडे पर भी चर्चा होगी। ------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।