Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsField Inspection by Revenue Team for Land Consolidation in Navada Khurd Kalana
इटावा में चकबंदी में चक बनाने को किया निरीक्षण
Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेश पर, सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार की अगुवाई में विभागीय टीम ने नवादा खुर्द कलां में खेतिहर ज़मीन का निरीक्षण किया। चक बनाने के लिए समतल भूमि की कीमत...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 May 2025 11:36 PM

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेशानुसार शनिवार को चकबंदी प्रकिया के तहत सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने चक बनाने के उद्देश्य से किसानों के सहयोग से नवादा खुर्द कलां ग्रामपंचायत में खेतिहर ज़मीन का मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया। समतल भूमि की कीमत चकबंदी विभाग ने लगाई थी वर्तमान समय गड्ढे हो गए तथा तालाब खतौनी में दर्ज है। चक बनाने में सहूलियत हो इसलिए निरीक्षण करना आवश्यक है। इस दौरान शशिकांत कानूनगो व लेखपाल गौरव यादव आदि किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।