एडीजी से जानमाल की सुरक्षा की बुजुर्ग की गुहार
Badaun News - सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्ग प्रताप सिंह ने एडीजी को शिकायत दी है कि उनकी पुत्रवधू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उनके घर पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर...

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी क्वार्टर निवासी बुजुर्ग प्रताप सिंह ने एडीजी को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि उसकी पुत्रवधू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसके घर पर कब्जा कर लिया है। उसे परेशान करने के उद्देश्य से उसकी पुत्रवधू कई दिन से उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंकती है। जिसकी सूचना उसने सीओ उझानी को दी। सीओ के आदेश पर एसएचओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और उसे जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। जबकि पुलिस ने उसकी पुत्रवधू पर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि सिविल लाइन एसएचओ की उसकी पुत्रवधू से मिलीभगत है।
जिसके चलते वह उस पर कार्रवाई नहीं कर रहें है। पीड़ित ने एसएचओ से अपनी जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुत्रवधू के मायके वालों को घर से निकालने की पीड़ित ने एडीजी से गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।