पारंपरिक ग्राम प्रधानों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
चाकुलिया प्रखंड के पारंपरिक ग्राम प्रधानों की बैठक में ग्राम सभा सशक्तिकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पेसा अधिनियम 1996 के अनुसार नियमावली लागू करने की मांग की गई। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के पारंपरिक ग्राम प्रधानों की एक बैठक शनिवार को पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक की अध्यक्षता में शिल्पी महल के पास स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम सभा सशक्तिकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पेसा अधिनियम 1996 के अनुसार नियमावली बना कर यथा शीघ्र लागू करने का मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चाकुलिया प्रखंड के माटिबांधी पंचायत के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी से जांच कराने, रिक्त ग्राम प्रधान के पद को अविलंब उत्तराधिकारी को मान्यता देने, रेलवे की जमीन पर आवास स्वीकृत करने एवं जियो टैग करने वाले जिम्मेदार जनप्रतिधियों पर कार्रवाई करने, वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे एवं चक्का बनाने के लिए फैक्ट्री स्थापित कर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने में सहयोगात्मक पहल करने आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि इन मुद्दों पर ग्राम प्रधानों ने आंदोलन करने का कदम उठायेगा । मुद्दों को लेकर अगलीन बैठक में रणनीति तैयार होगी। बैठक में दीकु राम हांसदा, कोकिल महतो, माखन पाल, खगेन्द्र नाथ नायक, उत्पल महतो, गोप बन्धु मिश्रा, लक्ष्मण सोरेन, रतन किस्कू, बैद्यनाथ हांसदा, गिरीश चंद्र महतो, भवेश गिरी, राजेश्वर महतो, शिवा मांडी सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।