Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPower Supply Disruption Scheduled for Court Line Strengthening in District
आधे शहर में आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली
Badaun News - जिला न्यायालय की 33 केवी लाइन के सुदृढ़ीकरण के कारण रविवार सुबह 5 से 11 बजे तक संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि पनवड़िया विद्युत उपकेंद्र के रोजा...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 25 May 2025 03:55 AM

जिला न्यायालय की 33 केवी लाइन का सुदृढ़ीकरण का कार्य के चलते रविवार सुबह पांच से पूर्वांह 11 बजे तक संबंधित इलाके की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि न्यायालय की लाइन के सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते 25 मई को सुबह पांच से पूर्वांह 11 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पनवड़िया के रोजा फीडर से पोषित जवाहरपुरी, ब्राह्मपुर, इंदिराचौक, न्यू आदर्श कॉलोनी, विवेक विहार, रामनाथ कॉलोनी,आर्य समाज, पटियाली सराय, 32 सिविल लाइन, नई सराय, दातागंज तिराहा आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।