वेतन निर्धारण नहीं होने से आर्थिक व मानसिक तनाव से गुजर रहे विशिष्ट शिक्षक
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ से मिलकर विशेष शिक्षकों के वेतन निर्धारण की मांग की। संघ के अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने बताया कि शिक्षकों को कम वेतन के कारण आर्थिक और...

अररिया, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ से मिलकर विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण शीघ्र प्रारंभ करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने बताया कि जिले के शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। लेकिन हमेशा किसी न किसी कारण से शिक्षक परेशान भी रहते हैं। विदित हो कि विभागीय आदेश के आलोक में सक्षमता परीक्षा सफल होकर बने विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं होने से वैसे शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। क्योंकि उनका मूल वेतन काफी कम भुगतान किया जा रहा है।
इससे काफी परेशानी हो रही है। फलस्वरूप इन शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। स्थापना डीपीओ ने संघ के अनुरोध को स्वीकार किया और वेतन निर्धारण प्रारंभ करने का आदेश दे दिया। उन्होंने ये भी सुनिश्चित किए कि एक जनवरी 2025 को इंक्रीमेंट मिलेगा तथा अगली वार्षिक वेतन वृद्धि पहली जनवरी 2026 होगी। शिष्टमंडल में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी के अलवा जिला प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मुखिया, राजेश कुमार सिंह, शाहनवाज आलम,मो याह्या, मो तारिक मंसूर, सना नवेद,मो फिरोज़ आलम, सदरुल इस्लाम , गणेश भगत,शाहिद आलम,मो रेजानूर साहेब, सैफुल्लाह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।