गुमराह कर शादीशुदा महिला ने रचाई दूसरी शादी
Bulandsehar News - महिला ने यमुनापुरम कॉलोनी निवासी युवक को गुमराह कर शादी कर ली। महिला पहले से शादीशुदा है और उसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। शादी के बाद महिला और उसके परिजन युवक का उत्पीड़न करने लगे। पुलिस ने...

महिला ने नगर की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी युवक को गुमराह कर शादी रचा ली। अब महिला और उसके परिजन युवक का उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसकी तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी राजन रस्तोगी ने बताया कि उसके छोटे भाई नीरज की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। इसी दौरान अखबार में छपे विज्ञापन के आधार पर उन्होंने वंदना सक्सेना निवासी महल कुमेदान रामपुर से संपर्क किया। बातचीत होने के बाद वंदना के पिता श्रीकृष्ण सक्सेना, भाई शिवेंद्र मोहन सक्सेना और मां उर्मिला सक्सेना ने उन्हें गुमराह किया गया कि वंदना सक्सेना न तो तलाकशुदा है और न ही पूर्व में उसकी शादी हुई है।
जिसके चलते उन्होंने वंदना की शादी अपने छोटे भाई नीरज से 3 दिसंबर 2017 को करा दी। आरोप है कि घर आने के बाद वंदना का व्यवहार ससुरालीजनों के प्रति एकदम बदल गया। वंदना और उसकी बहन रुचि सक्सेना उर्फ सोनी ने उनके परिजनों के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद चला कि वंदना सक्सेना पहले से शादीशुदा है। पहले पति व ससुरालीजनों से भी अभद्र व्यवहार के चलते वंदना के तलाक का केस भी कोर्ट में लंबित है। आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी कई लोगों के खिलाफ आपराधिक, अवैध कब्जे करने के फर्जी मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।