International Missing Children Day Police Struggles to Recover 12 Missing Kids in Deoria पांच वर्ष में गायब 10 बालिका व 2 बालकों की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInternational Missing Children Day Police Struggles to Recover 12 Missing Kids in Deoria

पांच वर्ष में गायब 10 बालिका व 2 बालकों की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती

Deoria News - .....अन्तर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस विशेष देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
पांच वर्ष में गायब 10 बालिका व 2 बालकों की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती

.....अन्तर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस विशेष देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही हाल के दिनों में जनपद में हुए अपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी सफल रही। लेकिन जनपद से गायब 10 बालिका व दो बालकों की बरामदगी नहीं कर सकी है। यह पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। भलुअनी थाना क्षेत्र के गायब एक बालक के परिजन तो हर दिन पुलिस की चौखट पर बरामदगी के लिए दस्तक दे रहे हैं। बालक की बरामदगी के लिए एसओजी समेत एएचटीयू को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिले में अपराध पर अंकुश हाल में दिनों में लगे हैं।

पहले की अपेक्षा हत्या, लूट व अन्य घटनाओं में कमी आई है। लेकिन पांच वर्ष में 55 बालक व बालिकाएं गायब हो गईं। इन मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच भी की। इसमें से केवल 43 की बरामदगी हो पाई है। जबकि 10 बालिका व दो बालकों की बरामदगी करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस इसमें सर्विलांस सेल, एसओजी का भी सहयोग समय-समय पर लेती रहती है, लेकिन बावजूद इसके सफलता नहीं मिल पा रही है। यह भी जाने 2020 में जनपद में चार बालिकाएं गायब हुई, जिसमें से तीन की बरामदगी पुलिस कर चुकी है, एक भी बरामदगी अभी नहीं हो पाई है। जबकि 2021 में एक बालक व 11 बालिकाएं गायब हुई। इसमें से एक बालक व नौ बालिकाएं बरामद कर ली गई। दो बालिकाओं की बरामदगी नहीं हो पाई। जबकि 2022 में दो बालक व पांच बालिकाएं, 2023 में पांच बालक व नौ बालिकाएं गायब हुई। सभी की बरामदगी भी पुलिस कर ली। 2024 में चार बालक व 13 बालिकाएं गायब हुई। इसमें से तीन बालक व छह बालिकाएं बरामद कर ली गई। जबकि एक बालक व सात बालिकाओं की बरामदगी अभी नहीं हो पाई है। जबकि 2025 मई तक एक बालक गायब हुआ है, उसकी अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।