जर्जर बसों से यात्रियों को मिलेगी निजात
Hardoi News - हरदोई में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने नई बसों के लिए मांग पत्र भेजा है। मंजूरी मिलने पर यात्रियों को जर्जर बसों से राहत मिलेगी। हरदोई-लखनऊ, हरदोई-फर्रुखाबाद और...

हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी नई बसों के लिए मांग पत्र प्रधान प्रबंधक परिवहन निगम मुख्यालय भेजा है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद लखनऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर के यात्रियों को जर्जर बसों से निजात मिलेगी। इसके अलावा 3 इलेक्ट्रिक बसों का भी रूट का निर्धारित किया जा चुका है। हरदोई से लखनऊ के लिए 5 बसें, हरदोई से फर्रुखाबाद के लिए 10 बसें, हरदोई से कानपुर के लिए पांच नई बसों का मांग पत्र प्रधान प्रबंधक परिवहन निगम मुख्यालय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई थी। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मांगपत्र भेजा गया है।
जैसे ही मुख्यालय से अनुमति मिलती है। वैसे ही जनपद को 20 बसे मिलेगी। इसके अलावा जनपद में तीन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके रूट का निर्णारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक बस हरदोई, हरपालपुर, कुसुमखोर कन्नौज, एक बस हरदोई सांडी बडा गांव अर्जुनपुर फर्रूखाबाद, एक बस संडीला, अतरौली, लखनऊ के लिए संचालित करने का मांग पत्र मुख्यालय भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही कन्नौज से वाया कुसुमखोर होते हुए हरदोई के यात्रियों को नई सौगात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।