यमुना नदी पुल की टूटी विंग वॉल, मरम्मत हुई शुरू
Orai News - कुठौंद में यमुना पुल पर भारी वाहनों का आवागमन लगभग डेढ़ महीने बाद शुरू होने की उम्मीद है। पुल की मरम्मत के लिए चार करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। हालांकि, लोड क्षमता टेस्टिंग रिपोर्ट के आधार...

कुठौंद। संवाददाता। पिछले डेढ़ साल से स्वीकृति और टेंडर के इंतजार में यमुना पुल पर बंद चल रहे भारी वाहनों का आवागमन लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले काम के बाद शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि भारी वाहनों का आवागमन पुल पर लोड क्षमता टेस्टिंग रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। पुल की मरम्मत के लिए टीम ने डेरा डाल लिया है। एक सप्ताह बाद पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में औरैया की तरफ जाने वाले वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते आवागमन करना पडे़गा। कुठौंद से औरेया जाने के लिए अभी 15 किमी जाना होता था।
फिर जालौन और उसके बाद छिरिया कट से करमपुर उसके बाद औरेया पहुंचेगे। लगभग 65 किमी ज्यादा गाड़ी चलेगी और दो घंटे लगेंगे। औरैया पहुंचने में और उसके अलावा टोल भी चुकाना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों के सामने बड़ी परेशानी सामने आ गई है। वही क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि ग्राम एको में अस्थाई कट खोल दिया जाए जिससे समस्या कुछ आसान हो जाएगी। बिलराया पनवाड़ी मार्ग पर स्थित यमुना नदी पुल के सात व आठ नंबर स्पेन की बेयरिंग खराब हो जाने और पुल पर कंपन की स्थिति बढ़ जाने के चलते पिछले लगभग डेढ़ साल से भारी वाहनों का आवागमन बंद है। पुल की मरम्मत समेत विंग वॉल निर्माण के लिए शासन से चार करोड़ 50 लाख 67 हजार रुपये का बजट स्वीकृति होने के बाद दो मई को बरेली की एएम बिल्डर्स संस्था को मरम्मत का टेंडर मिलने के बाद टीम ने दो दिन पहले पुल के पास डेरा डाल लिया है। कार्यदाई संस्था पुल के सात व आठ नंबर स्पेन की आठ बेयरिंग को बदलने के साथ ही दोनों तरफ की पुरानी विंग वॉल को तोड़कर नई विंग वॉलो को पुल में लगाकर निर्माण किया जाएगा। कार्यदाई संस्था की ओर से तोड़फोड़ का काम शुरू कर दिया गया। वहीं बनने को दिए गए पुल के बेयरिंग आने में लगभग दो दिन लगने की उम्मीद है। ऐसे में बेयरिंग आने पर पुल से सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद मरम्मत का काम पूरा होने तक इटावा, औरैया, कन्नौज की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते आवागमन करना होगा। कुठौंद। टेंडर खुलने के बाद एएम बिल्डर्स की टीम यमुना पुल पर पहुंच गई है। बेयरिंग बनने के लिए दिए गए हैं। जिसमें लगभग दो दिन का समय लगेगा। बेयरिंग आने के बाद पुल से सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। इस काम को पूरा होने में लगभग डेढ़ माह का समय लगने की संभावना है। एसके तिवारी ऐई पीडब्ल्यूडी औरैया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।