अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत
Bulandsehar News - गुलावठी क्षेत्र में एक बाइक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और उनकी ढाई वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। राजकुमार और सौरभ त्यागी घर लौटते समय बाइक से पेड़ से टकरा गए। सौरभ की मौके पर ही मौत हो...

गुलावठी क्षेत्र के गांव कुरली के निकट पेड़ से टकराने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि ढाई वर्षीय पौत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान राजकुमार त्यागी (60 वर्ष) और सौरभ त्यागी ( 30 वर्ष) निवासी गांव घरौंडा थाना छायसा जिला फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पिता-पुत्र बाइक द्वारा रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। राजकुमार त्यागी अपने पुत्र सौरभ त्यागी और ढाई वर्षीय पोती के साथ शुक्रवार को ससुराल हापुड़ आए थे। शनिवार सुबह बाइक से घर लौट रहे थे। गुलावठी क्षेत्र के गांव कुरली के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और पेड़ से जा टकराई, जिसमें बाइक सौरभ त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पिता राजकुमार त्यागी और ढाई वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक सौरभ त्यागी के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजकुमार त्यागी ने भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में घायल ढाई वर्षीय बच्ची का उपचार जारी है। घटना का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।