School Safety Program Educates Students on Heatstroke Prevention बच्चों को दी गई लू से बचाव की जानकारी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSchool Safety Program Educates Students on Heatstroke Prevention

बच्चों को दी गई लू से बचाव की जानकारी

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत, शनिवार को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को लू से बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में शिक्षक ने छात्रों को लू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 25 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को दी गई लू से बचाव की जानकारी

दिघलबैंक, एक संवाददाता। शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को लू लगने से होने वाले खतरे एवं नुकसान सहित इसके बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई । बहुत सारे विद्यालयों में इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने उपस्थित बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में लू से कैसे बचा जाय। इस अवसर पर शिक्षक श्री कुमार ने लू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि लू एक गर्म और शुष्क हवा होती है, जो शरीर में पानी की कमी कर सकती है और कई बार घातक भी सिद्ध हो सकती है।

इसके बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। बाहर निकलते वक्त हल्के, सूती व ढीले कपड़े पहने। सिर को ढककर रखें एवं छायादार स्थानों में रहे। ओआरएस, नींबू पानी, आम पना जैसे घरेलू उपायों को भी अपनाएं। इस दौरान दोनों विद्यालयों में सभी शिक्षक सहित बच्चे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।