सर्वोच्च बलिदान देकर साबित किया चेटवुड का आदर्श वाक्य
Ayodhya News - अयोध्या में, लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी ने अपने जीवन का बलिदान देकर अपने जवानों की रक्षा की। उनकी वीरता को डोगरा रेजीमेंटल सेंटर और भारतीय सेना ने श्रद्धांजलि दी। उनके साहस और बलिदान ने 'अपने देश की...

अयोध्या। कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की वीरता और बलिदान को सेना ने श्रद्धांजलि दी है। साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शनिवार को डोगरा रेजीमेंटल सेंटर की ओर से जारी विग्यप्ति में कहा गया है कि अपनी टीम के जवान के जीवन की रक्षा में लेफ्टिनेंट तिवारी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके इस वीरता और सर्वोच्च बलिदान पर भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। भारतीय सेना और सूर्या कमान उस बहादुर अधिकारी की ओर से दिखाए गए साहस और सौहार्द का सम्मान करती है।
शहादत देकर लेफ्टिनेंट शशांक ने चेटवुड के आदर्श वाक्य अपने देश की सुरक्षा,सम्मान और कल्याण हमेशा और हर समय सबसे पहले आते हैं। आपके द्वारा कमान किए गए लोगों का सम्मान,कल्याण और आराम उसके बाद आते हैं। आपकी अपनी सहजता,आराम और सुरक्षा हमेशा और हर बार सबसे आखिर में आती है। ------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।