रेलवे के तीसरी लाइन का कार्य तेज, चार बड़े पुल बनवाए जाएंगे
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित तीसरी रेल
मिर्जापुर, संवाददाता। रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित तीसरी रेल पटरी बिछाने के लिए निर्माण कार्य तेज करा दिया है। विंध्याचल से पीडीडीयू जक्शन के बीच चार बड़े पुल बनने का कार्य शुरु करा दिया गया है। विभिन्न नदियों पर पुल बनवाने के लिए लगभग दस करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। रेलवे के सेतु निगम इकाई के इंजीनियरों ने पुल के निर्माण के लिए नदी में पिलर बनाने का कार्य शुरु कर दिए है। पिलर निर्माण के लिए फाउंडेशन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है। रेल प्रशासन ने एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय से त्वरित गति संचालन के लिए हावड़ा-नई दिल्ली के बीच अब तीसरी रेल पटरी बिछाने में जुट गया है।
इससे जहां एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अलग पटरी पर किया जाएगा। वहीं अप एवं डाउन में मालगाड़ियों के संचालन के लिए भी अलग-अलग पटरी हो जाएगी। प्रयागराज से पीडीडीयू जक्शन के बीच रेल पटरी बिछाने के लिए भूमि को समतल किया जा चुका है। वहीं जिन स्थानों पर नदी और छोटे-छोटे नाले स्थित है उन स्थानों पर पुल व पुलिया बनवाने का कार्य भी शुरु करा दिया गया है। रेलवे के निर्माण विभाग के इंजीनियरों के मुताबिक चुनार से विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बीच चार बड़े पुलों का निर्माण कराया जाना है। इसके अलावा आधा दर्जन छोटी-छोटी पुलिया भी बनवाई जाएगी। रेलवे के सेतु निर्माण इकाई के इंजीनियरों के मुताबिक विंध्याचल से मिर्जापुर के बीज स्थित ओझला नदी, मिर्जापुर- झिंगुरा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित आमघाट के खजुरी नदी, चुनार और कैलहट के बीच स्थित जरगो नदी और पहाड़ा व डगमगपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित बेलवन नदी पर बड़े पुलों का निर्माण कराया जाना है। इन स्थानों पर पुल निर्माण के लिए फाउंडेशन का निर्माण करा लिया गया है। अब पिलर बनाने का कार्य शुरु कराया जाएगा। जिससे तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन किया जा सके। बरौंधा के पास भी बनेगा नया पुल मिर्जापुर। नगर के बरौधा मोहल्ले से प्रयागराज मार्ग और सोनभद्र मार्ग को जोड़ने के लिए नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है। बरौंधा मोहल्ले में स्थित पुराने पुल के पश्चिम तरफ नये पुल के निर्माण के लिए फाउडेंशन बना दिया गया है। अब पिलर का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे के इंजीनियरों के मुताबिक इन पुलों का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसंबर तक पूरा करा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।