शार्प शूटर की तलाश में गोपालगंज में दिन भर जमी रही एसओजी व सर्विलांस टीम
Deoria News - खजुरी करौता गांव में शादी में आए दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटना की जांच भूमि विवाद और गंवई राजनीति से...

खुखुंदू(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में बारात में आए दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। शार्प शूटर की तलाश में शनिवार को एसओजी व सर्विलांस टीम गोपालगंज में दिन भर जमी रही। हिरासत में लिए गए नामजद आरोपियों समेत कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और घटना का राज उगलवाने का प्रयास किया, हालांकि पुलिस को अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर के सीडीआर के जरिये घटना के तह में पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौता में अनिल गिरि के घर गुरुवार शाम को आई थी। बारात में मनीष के मित्र व गांव के निवासी प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव (32) भी आए थे। द्वारपूजा के बाद रात करीब 11 बजे राजन दूल्हे के पिता के साथ भोजन कर रहे थे। इस बीच नकाबपोश युवक आया और राजन के सिर पर असलहा सटाकर गोली मार दी। इस मामले में दो नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नामजद आरोपियों के साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। भूमि विवाद व गंवई राजनीति से घटना का तार जोड़कर जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों से 12 घंटे तक लगातार पूछताछ कर घटना की कड़ी जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना को अंजाम देने से पहले ठीक से रेकी की गई है। घटना की पृष्ठभूमि एक दिन में नहीं, बल्कि 15 दिन पहले ही तैयार कर ली गई थी। इस घटना को अंजाम देने में शार्प शूटर को हायर किया गया है। इस घटना को अंजाम देने में पड़ोसी प्रांत बिहार के शार्प शूटर शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस हुलिया के जरिये शार्प शूटर तक पहुंचने में जुटी हुई है। वीडियो ग्राफी व सीसी फुटेज से भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले हैं। देवरिया के एएसपी सुनील कुमार सिंह बताया कि घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमें लगाई गई हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।