Five Burned by Electric Shock in Hathras Two Children Among Victims अलग अलग तीन स्थानों पर करंट से दो बच्चों सहित पांच झुलसे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFive Burned by Electric Shock in Hathras Two Children Among Victims

अलग अलग तीन स्थानों पर करंट से दो बच्चों सहित पांच झुलसे

Hathras News - फोटो- 27- ऑटीनेटर के करंट से झुलसे किशोर का जिला अस्पताल में होता उपचार। फोटो- 27- ऑटीनेटर के करंट से झुलसे किशोर का जिला अस्पताल में होता उपचार।

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
अलग अलग तीन स्थानों पर करंट से दो बच्चों सहित पांच झुलसे

फोटो- 27- ऑटीनेटर के करंट से झुलसे किशोर का जिला अस्पताल में होता उपचार। अलग अलग तीन स्थानों पर करंट से दो बच्चों सहित पांच झुलसे - सासनी के गांव हड़ौली में ऑल्टीनेटर से ट्रैक्टर में आया करंट, दो झुलसे - चंदपा के गांव अल्हेपुर में एचटी लाइन के करंट से झुलसा युवक - इगलास के गांव गोपाल नगला तोछीगढ़ हाइटेशन लाइन के करंट से झुलसे दो बच्चे हाथरस। अलग अलग तीन स्थानों पर करंट से दो बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए। सासनी के गांव हड़ौली में ऑल्टीनेटर से ट्रैक्टर में आए करंट से दो झुलस गए। चंदपा के गांव अल्हेपुर में एचटी लाइन के करंट से युवक झुलस गया।

वहीं इगलास के गांव गोपाल नगला तोछीगढ़ हाईटेंशन लाइन के करंट से दो बच्चे झुलस गए। सभी को उनके परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ----- ऑल्टीनेटर से ट्रैक्टर में आया करंट, दो झुलसे हाथरस। सासनी क्षेत्र के गांव हडौली निवासी सीटू उर्फ सतेंद्र पुत्र सुरेशपाल ट्रैक्टर के ऑटीनेटर से कुछ काम कर रहे थे। उनके पास 12 साल का देव पुत्र रवि भी मौजूद था। इसी दौरान ऑल्टीनेटर से ट्रैक्टर में करंट आ गया। जिससे सीटू व देव को करंट लग गया और वह झुलस गए। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने उनको बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीटू को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। ------ हाई टेंशन लाइन के करंट से झुलसा युवक हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में साकिब अली पुत्र मंजूर अली के घर के पास से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शुक्रवार की देररात को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आकिब झुलस गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ------ 11 हजार की लाइन से दो बच्चों को लगा करंट हाथरस। जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव गोपाल नगला निवासी इसरार की छह साल की बेटी आयिशा और शान मोहम्मद की ढाई साल की बेटी आतिफा अपने घर की छत पर खेल रहीं थी। इसी दौरान उनको वहां से गुजर रही 11 हजार की लाइन से करंट लग गया। जिससे दोनों बच्चियां झुलस गईं। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन दोनों बच्चियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको उपचार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।