सतभिड़वा में नहर में गिरी कार
शनिवार को मझौलिया के सतभिड़वा 55 आरडी पुल के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेलघाटी नहर में पलट गई। कार में सवार चालक और एक बुजुर्ग को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और दोनों को अस्पताल भेजा गया,...

मझौलिया एक प्रतिनिधि। सतभिड़वा 55 आरडी पुल के निकट शनिवार को तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर बेलघाटी नहर में पलट गयी और चारो खाने चित हो गयी। जानकारी पंचायत के मुखिया सत्यप्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि कार पलटने की खबर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये। कार में सवार एक बुजुर्ग समेत चालक को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को सीएचसी मझौलिया भेजा गया जहां दोनो खतरा से बाहर बताये गये हैं। कार पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी बरियारपुर निवासी की बताई गयी है। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
इस घटना को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार लगभग 30 फीट गहरे बेलघाटी नदी के पुल से नीचे गिरी। इतना भयानक हादसे के बाद कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। सच ही कहा गया है जाको राखे साईंया मार सके ना कोय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।