Car Accident near Belghati Canal Elderly and Driver Rescued सतभिड़वा में नहर में गिरी कार, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCar Accident near Belghati Canal Elderly and Driver Rescued

सतभिड़वा में नहर में गिरी कार

शनिवार को मझौलिया के सतभिड़वा 55 आरडी पुल के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेलघाटी नहर में पलट गई। कार में सवार चालक और एक बुजुर्ग को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और दोनों को अस्पताल भेजा गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 25 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
सतभिड़वा में नहर में गिरी कार

मझौलिया एक प्रतिनिधि। सतभिड़वा 55 आरडी पुल के निकट शनिवार को तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर बेलघाटी नहर में पलट गयी और चारो खाने चित हो गयी। जानकारी पंचायत के मुखिया सत्यप्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि कार पलटने की खबर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये। कार में सवार एक बुजुर्ग समेत चालक को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को सीएचसी मझौलिया भेजा गया जहां दोनो खतरा से बाहर बताये गये हैं। कार पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी बरियारपुर निवासी की बताई गयी है। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

इस घटना को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार लगभग 30 फीट गहरे बेलघाटी नदी के पुल से नीचे गिरी। इतना भयानक हादसे के बाद कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। सच ही कहा गया है जाको राखे साईंया मार सके ना कोय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।