encounter in gorakhpur early in morning smuggler saheb ansari arrested after being shot his companions fled leaving him यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद तस्कर साहब अंसारी गिरफ्तार; छोड़कर भागे साथी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsencounter in gorakhpur early in morning smuggler saheb ansari arrested after being shot his companions fled leaving him

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद तस्कर साहब अंसारी गिरफ्तार; छोड़कर भागे साथी

गश्त के दौरान पुलिस को एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पिकअप को देखते ही पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने चेकिंग करने के इरादे से हाथ देकर पिकअप को रोका। पुलिस के सामने आ जाने पर ड्राइवर ने पिकअप को रोका लेकिन गाड़ी रुकते ही उस पर सवार लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 24 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद तस्कर साहब अंसारी गिरफ्तार; छोड़कर भागे साथी

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। गोली लगने के बाद पुलिस पशु तस्कर साहब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। साहब के साथी मौका मिलते ही उसे छोड़कर फरार हो गए। जबकि पैर में गोली लगने के चलते साहब अंसारी लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया था। साहब के गिरते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक कारतूस और घटना में इस्तेमाल पिकअप बरामद की है। एनकाउंटर गोरखपुर के शाहपुर इलाके में हुआ।

शु्क्रवार की आधी रात को पुलिस को गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पिकअप को देखते ही पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने चेकिंग करने के इरादे से हाथ देकर पिकअप को रोका। पुलिस के सामने आ जाने पर ड्राइवर ने पिकअप को रोका लेकिन गाड़ी रुकते ही उस पर सवार लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। भाग रहे लोगों ने पीछे पड़े पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:जहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं कॉल गर्ल और ग्राहक; वो घर अमीन का निकला

वे पुलिसवालों को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से गोलियां चला रहे थे। तब पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायिरंग की। इसी दौरान पुलिस की एक गोली भाग रहे बदमाशों में से एक को लग गई। पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया। उस शख्स की पहचान साहब अंसारी पुत्र हारुन अंसारी के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:कुत्ते के काटने से मौत पर 3.10 लाख जुर्माना, मृतक की पत्नी ने लड़ी लंबी लड़ाई

साहब अंसारी मूल रूप से बिहार के जिला पश्चिमी चम्पारण (बगहा) के तमकुहा थाना धनहा क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर गोरखपुर के शाहपुर और कैंट क्षेत्र के अलावा कुशीनगर में भी मुकदमे दर्ज हैं। कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। साहब अंसारी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि यूपी पुलिस पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। यूपी पुलिस के एक्शन से अपराध जगत में खलबली मची हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |